REWA NEWS : रीवा लोकसभा के बसपा प्रत्याशी एड अभिषेक पटेल ने रीवा की जनता का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया है पार्टी के सभी छोटे बड़े पदाधिकारियों ,सभी विधानसभाओं के पूर्व में रहे प्रत्याशियों का आभार किया है ।
उन्होंने आगे कहा है कि रीवा लोकसभा चुनाव में कम समय में तानाशाही सरकार के मशीनरी तंत्र के दुरूपयोग के बाद भी मतदाताओं ने जो स्नेह प्यार रीवा की जनता ने दिया है उसके लिए मै रीवा लोकसभा के मतदाताओं व मीडिया के साथियों का आभारी हूॅ। अभिषेक पटेल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा है
कि जिन मुद्दों मंहगाई, शिक्षा, रोज़गार ,स्वास्थ्य ,न्याय , सुरक्षा को लेकर जनता के बीच गये थे वहीं मुद्दे हमारे हमेशा रहेंगे और क्षेत्र के लिए हमेशा लड़ाई लड़ते रहेंगे।
Rewa news : सतना से रीवा ला रहे आरोपी सहित पुलिसकर्मी हुए दुर्घटना का शिकार