REWA में अप्रेन्टिसशिप का आयोजन आज, चयनित युवाओं को मिलेगा 11 हजार रूपये प्रतिमाह
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में रोजगार दिवस के अवसर पर नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन आज, चयनित युवाओं को मिलेगा लाभ
MP REWA NEWS : रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देशन में आज शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने हेतु 18 दिसंबर को नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम संभागीय आईटीआई रीवा में सुबह 10 बजे से प्रारम्भ होगा। रोजगार मेले में 4 कंपनियों के शामिल होने की जानकारी है।
4 कंपनियों में मिलेगा मौका
आपको बता दे की रोजगार मेले के सम्बन्ध में संभागीय आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य ने बताया है की रोजगार मेले में 4 कंपनिया भाग ले रही है।सभी अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेज के साथ प्रातः 10 बजे संभागीय आईटीआई में उपस्थित होकर इंटरव्यू में भाग ले सकते है।
रोजगार मेले में वॉल्वो आयशार लिमिटेड देवास, एल एंड टी अहमदाबाद, बिरला केबिल लिमिटेड रीवा, व्हिटीएल रीवा कम्पनी शामिल है।
चयनित अभ्यर्थी को प्रतिमाह अप्रेन्टिसशिप के दौरान 11 हजार रूपये तथा अन्य सुविधाएं प्रदान की जावेगी।
आईटीआई उत्तीर्ण होना जरुरी
आपको जानकारी के लिए बता दे की रोजगार मेले में शामिल होने के लिए आवेदक को आईटीआई पास होना जरुरी है। तथा आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष तक होना चाहिए।
ये डॉक्यूमेंट होगा जरुरी
- मूल अंकसूची की छायाप्रति
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी
- रोजगार कार्यालय का पंजीयन
- नवीनतम 2 नग पासपोर्ट साइज फोटो
- समग्र आईडी (Optional )
उपस्थित अभ्यर्थी का पंजीयन करके उनका इंटरव्यू लिया जायेगा। और सेलेक्ट होने पर 11 रूपये प्रतिमाह के साथ अन्य सुविधाएं कंपनी की तरफ से प्रदान की जावेगी।