Mp election 2023:कमलनाथ ने निभाया अपना वादा, शिवराज सिंह से मिलने पहुंचे
Mp election 2023:कमलनाथ ने बीजेपी को दी जीत की बधाई
Mp election 2023:मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास में पहुंचकर मुलाकात करते हुए एक शिष्टाचार भेट थी. शिवराज सिंह चौहान ने मुस्कुराकर कमलनाथ का स्वागत किया. इस दौरान कमलनाथ ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार सफलता पर बधाई दी. इस दौरान उनके साथ में नकुलनाथ भी थे.
कमलनाथ ने शिवराज सिंह को दी बधाई
मध्यप्रदेश में बीजेपी ने शानदार सफलता प्राप्त करते हुए 163 सीटों पर जीत हासिल की.इसके बाद से ही भाजपा के बड़े नेता एवं कार्यकर्ता काफी ज्यादा उत्साहित हैं. भले ही भाजपा ने इस बार शिवराज सिंह को मुख्यमंत्री कैंडिडेट ना बनाया हो. लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि शिवराज सिंह मध्यप्रदेश की कमान संभालेंगे. कमलनाथ ने शिष्टाचार के तहत शिवराज सिंह चौहान को जीत की बधाई दी.
नकुलनाथ में शिवराज सिंह से मिलने पहुंचे
बता दें कि कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ शिवराज सिंह से मिलने के लिए पहुंचे.इस दौरान उन्होंने शिवराज सिंह को जीत की बधाई दी. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना था तो मुझसे मिलने के लिए शिवराज सिंह आए थे और मैंने अपना वादा पूरा किया.
हार पर मंथन करेंगे कमलनाथ
मध्यप्रदेश चुनाव में कांग्रेस के करारी हार होने के बाद कमलनाथ ने कहा है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सभी उम्मीदवारों को हार की समीक्षा करने के लिए बैठक बुलाई गई है.हम नुकसान का अध्ययन करेंगे कमलनाथ ने आगे कहा कि मैं दिल्ली भी जाऊंगा. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलूँगा. गौरतलब है की मध्यप्रदेश में कांग्रेस 2018 में डेढ़ साल की सरकार बनाई थी. 2018 विधानसभा में कांग्रेस 114 सीट हासिल की थी लेकिन 2023 में कांग्रेस को महज 66 सीट पर सफलता मिल सकी है. मध्यप्रदेश हार के बाद कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है.
चुनाव में हार के बाद कमलनाथ कांग्रेस के जीते व हारे प्रत्याशियों को बैठक में आमंत्रित किया है इस बैठक में हार की समीक्षा की जाएगी. आखिर चुनाव में क्या कारण थे जिसकी वजह से कांग्रेस को जनता ने नकार दिया. 18 साल के सत्ता पर विराजमान भाजपा पर जनता ने फिर से शिवराज सरकार पर भरोसा जताया है .
rewa assembly result 2023: रीवा विधानसभा का चुनाव परिणाम