pm kisan 16th installment:पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त को लेकर आई बड़ी खबर!
pm kisan 16th installment:जानिए किसानों के खाते में कब आएंगे 2000 रूपये!
pm kisan 16th installment:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त नवंबर महीने में जारी कर दिया था.जिसके तहत 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को 18000 करोड रुपए की राशि किसानों के खाते में भेजी गई थी. 15 किस्त मिलने के बाद देशभर के किसानों को 16वीं किस्त का इंतजार है.ऐसे में पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.
फरवरी में जारी हो सकती है किश्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में हर किस्त में ₹2000 किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं.और साल भर में ₹6000 अलग-अलग किस्तों में दिए जाते हैं. 15वीं किस्त जारी होने के बाद 16 वीं किस्त का किसान इंतजार कर रहे हैं.जो कि ऐसा माना जा रहा है कि अगले साल फरवरी में अगली किस्त किसानों के खातों में भेजी जा सकती है. इसको लेकर अभी अधिसूचना जारी नहीं हुई है.
किसानों के लिए ई केवाईसी अनिवार्य
पीएम किसान सम्मान निधि में किसानों की ई केवाईसी करना जरूरी है. ई केवाईसी नहीं होने पर किसानों को लाभ से वंचित किया जा सकता है.इसलिए किसान सम्मान निधि से जुड़े सभी डाक्यूमेंट्स को चेक करना जरूरी है. ऐसे बहुत से किसान हैं जिन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि में रजिस्ट्रेशन करने के बाद ई केवाईसी नही कराई है.जिससे उनके खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं.
क्या किसान सम्मन निधि की बढ़ेगी राशि!
किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से अभी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है.लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ा सकते हैं. प्रधानमंत्री अक्सर अपने भाषणों में किसानों को जिक्र करते हुए कहते हुए नजर आए थे.कि हमारी सरकार किसानों की आय को दुगनी करने का लक्ष्य बनाकर काम कर रही है.
PM MODI की रीवा रैली में जाने से पहले ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो पड़ जायेंगे मुश्किल में