रीवा

Rewa news:रीवा का बढा गौरव ,लड़ाकू विमान सी हैरियर हुआ लैंड

Rewa news:सफेद शेर पहचान वाला लड़ाकू विमान रीवा में उतरा

Rewa news:भारतीय नौसेना में कई वर्षों तक अपनी गर्जना से दुश्मन को डराने वाले सफेद शेर की पहचान वाले लड़ाकू विमान सी हैरियर रीवा के सैनिक स्कूल में लैंड हो गया है. जिसे सैनिक स्कूल में सुरक्षित रखा जाएगा. इस लड़ाकू विमान को रीवा लाने की वजह यह है कि इसमें सफेद शेर का लोगो लगा है. यह अब रीवा का गौरव बढ़ाएगा. आपको बता दें कि 1983 में 2016 तक की (C -harriyer) विमान भारतीय नौसेना का हिस्सा था.

C -HARRiER बढ़ाएगा रीवा का गौरव

भारतीय नौसेना में शामिल रहे लड़ाकू विमान सी हैरियर को रीवा लाया गया है.जिसे सैनिक स्कूल परिसर में सुरक्षित रखा गया है. अब रीवा का गौरव बढ़ाएगा . बता दे कि यह लड़ाकू विमान युद्ध समुद्री सीमा की रक्षा करने के लिए लगाया गया था.युद्धपोत विराट का नामकरण रीवा के पहले सफेद बाघ मोहन की आखिरी संतान विराट के नाम पर रखा गया था.1975 में महाराज मार्तण्ड सिंह ने विराट को भारतीय नौसेना को सौंप दिया था.बता दें कि सी हैरियर विमान फाकलैंड युद्ध और बाल्कन संघर्ष के दौरान सेवाएं दे चुका है.

Rewa news:रीवा का लाल हुआ शहीद नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

इंग्लैंड से खरीदा था विमान

भारतीय नौसेना ने यह लड़ाकू विमान 1983 में ब्रिटेन से खरीदा था. जिसको नौसेना बेडा में शामिल किया गया था. सी हैरियर विमान समुद्री इलाकों की सुरक्षा में तैनात किया गया था.भारत की लंबी समुद्री सीमा की सुरक्षा करने हेतु लड़ाकू विमान की बड़ी खासियत यह है कि इसमें वर्टिकल लेंडिंग कराई जा सकती है.काlम रनवे पर भी यह टेक ऑफ कर लेते हैं.इसमें उतरने के लिए कोई हवाई पट्टी की जरूरत नहीं पड़ती है. इन लड़ाकू विमान को आकाश में ही ईंधन भरा जा सकता है.आपको बता दे कि ब्रिटेन में 2006 में यह विमान रिटायर हो गए. लेकिन भारत इसको अपग्रेड करके उड़ाता रहा.लेकिन भारत ने 2016 में इस विमान को सेवा से मुक्त कर दिया.

पुष्पराज सिंह की कोशिश हुई सफल

पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह ने सी हैरियर को रीवा में स्थापित करने के लिए लगातार मांग कर रहे थे.कि इस विमान को रीवा में रखा जाए.क्योंकि इस लड़ाकू विमान में सफेद शेर का लोगो लगा हुआ था. जो की रीवा सफेद शेरों की धरती के नाम से जाना जाता है. विश्व का पहला सफेद शेर रीवा में ही पाया गया था.जिसके चलते इस विमान को रीवा में उतारने से रीवा सहित पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है.

Rewa news:हनीट्रैप कराकर महिला के सामने दोस्त को मौत के घाट उतारा आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Related Articles