mp election 2023:धरने पर बैठे दिग्विजय सिंह समेत कई कांग्रेसी नेता पर केस दर्ज
mp election 2023:दिग्विजय सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
mp election 2023:मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और राज नगर विधायक कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह पर धारा 188 के तहत आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में केस दर्ज हो गया है. बता दें कि खजुराहो थाने में मंगलवार शाम 6:00 बजे दिग्विजय सिंह और राजनगर विधायक पर धारा 188 के तहत आचार संहिता का उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सहित 70 नेताओं के खिलाफ आचार संहिता के मामले के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है
क्या है पूरा मामला
17 नवंबर को राजनगर में वोटिंग से 4 घंटे पूर्व सुबह के तकरीबन 3:00 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई थी.इस पूरे मामले में कांग्रेस विधायक की तरफ से पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई.जिसमें भाजपा प्रत्याशी समेत 21 कार्यकर्ताओं के नाम के सहित मामला दर्ज कराया गया.इसके अगले ही दिन दिग्विजय सिंह पहुंच गए.और खजुराहो पुलिस स्टेशन के सामने कांग्रेस नेताओं के साथ बड़ी तादाद में धरना देने बैठ गए. धरने के वक्त प्रदेश में आचार संहिता लागू थी. इस प्रदर्शन को आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है.
दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के नेता पर एफआईआर दर्ज
खजुराहो थाने में दर्ज फिर क्रमांक 0325 के मुताबिक 21 नंबर 2023 की शाम 6:04 पर एफआईआर दर्ज हुई है.पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय समेत कांग्रेस के कई नेता कांग्रेस के कार्यकर्ता के डेड बॉडी को रख कर धरना प्रदर्शन किया गया. जिसकी शिकायत भाजपा जिला अध्यक्ष मलखान सिंह के ज्ञापन द्वारा की गई.जिसमें आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के कई समर्थकों पर आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.
इस पूरे मामले में खजुराहो पुलिस ने कहा है कि दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के विधायक सहित कार्यकर्ता पुलिस थाने के सामने धरने प्रदर्शन पर बैठे थे. इस पूरे मामले में हमने प्रकरण दर्ज कर लिया है. जल्दी आगे की कार्रवाई की जाएगी.इस पूरे मामले में भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है.
MP REWA News: रीवा में आधा दर्जन लोगों पर तेजाब से हमला, आरोपी फरार