Diwali offer:दिवाली पर पाएं VIVO के सस्ते फोन 10000 का मिलेगा कैशबैक!
Diwali offer:इस साल दिवाली पर VIVO दे रहा है बेहतरीन ऑफर!
Diwali offer:दिवाली के मौके पर vivo बेहतरीन ऑफर दे रहा है. अगर आप भी वीवो का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको 10000 का कैशबैक मिलेगा.कंपनी ने X- सीरीज V-सीरीज और Y-सीरीज के ढेर सारे पावरफुल कैमरा मोबाइल फोन की घोषणा की है.
Vivo दे रहा है डिस्काउंट ऑफर
चाइनीस टेक कंपनी वीवो की तरफ से दिवाली पर बेहतरीन डिस्काउंट और ऑफर का फायदा दे रहा है. इस दिवाली पर आप नया फोन खरीदने का विचार बना रहे हैं तो यह बेहतरीन मौका है.ब्रांड के बेहतरीन फोन सस्ते में आपके हो सकते हैं, वीवो ने बताया है कि सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले फोंस दिवाली पर ग्राहकों को बड़ी छूट के साथ दिया जा रहा है. डिस्काउंट में मिल रहे डिवाइसेज की लिस्ट में vivo X90 लाइन अप V29 सीरीज के अलावा Y सीरीज के फोन शामिल किया गया है. यह सभी ऑफर 1 नवंबर से मिलना शुरू हो गया है और 15 नवंबर तक मिलता रहेगा.
Vivo X90 सीरीज और V29 पर ऑफर
ICICI, SBI, HSBC, YES OF BADODA, IDFC FIRST बैंक और की मदद से भुगतान करने पर वो x90 और वीवो V29 ₹10000 तक कैशबैक मिल सकता है.
इसके अलावा EMI विकल्पों के साथ एक सीरीज के लेटेस्ट फोन को ₹101 तक के EMI पर खरीदा जा सकता है.
वीवो व शील्ड पर 40% का डिस्काउंट मिल रहा है
VIVO के Y सीरीज के स्मार्टफोन पर ऑफर
VIVO के Y सीरीज वाले फोन सस्ते ऑफर पर मिल रहे हैं. ICICI, SBI, MAHINDRA, ONECARD, AU SMALL FINANCE CARD की भुगतान पर 2500 तक VIVO Y 56 ₹1000 तक वीवो Y27 पर 1000 का कैशबैक मिल सकता है.
इनके अलावा 101 रुपए में आसान पेमेंट करते हुए Y सीरीज के फोंस खरीद सकते हैं.
VIVO Y2005G और Y56 के लिए V-SHIELD 40% का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Diwali 2023:साल 2023 में किस दिन है दिवाली जानिए शुभ मुहूर्त का समय
Diwali Dhamaka Office :महज 101 रूपये में घर लाए 15000 हजार वाला VIVO का यह फ़ोन