Rewa WHEATHER news today : रीवा, सीधी, सिंगरौली में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
MP Rewa WHEATHER news update : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में विगत कई दिनों से लगातार बारिश से नदी और नाले उफान में आ गए, जिसकी वजह से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है ।आपको बता दें कि रीवा की बीहड़ नदी, बिछिया, टमस, बेलन नदी उफान में आ गई है । जिसकी वजह से रीवा के पर्यटन क्षेत्र पुरवा फाल, चचाई फाल, क्योटी में पर्यटकों के लिए मनोहारी दृश्य दिखाई दे रहा है. लेकिन दूसरी तरफ भारी बारिश ने आम जनता को भी परेशानी में डाल दिया है । भारी बारिश की वजह से रीवा शहर की व्यवस्था चरमरा गई है, कई मोहल्लों में निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने की वजह से पानी भर गया है, हम लोगों को घरों से निकलने में काफी दिक्कतें हो रही है । हालांकि शनिवार को यहां रीवा में दिनभर बारिश होती रही, वहीं रविवार को राहत देखने को मिली, और रविवार के दिन रीवा शहर में बारिश नहीं हुई, जिसकी वजह से प्रशासन ने भी चैन की नींद ली, क्योंकि नदी और नाले उफान में आ जाने के बाद प्रशासन की चिंताए बढ़ जाती है ।
रीवा,सीधी और सिंगरौली में बारिश के आसार
मौसम विभाग की मानें तो रीवा सहित सीधी और सिंगरौली में भी अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है, तो वही उमरिया जिले में बांध के गेट खोले जा चुके है । रीवा शहर में नाली की निकासी व्यवस्था अच्छी न होने वजह से मोहल्ले में कुछ घंटे की बारिश के बाद ही सड़कें तालाब का रूप ले लेती है, ऐसे में अंदेशा जताया गया है कि अगर इसी तरह आगे भी बारिश होती रही तो कई मोहल्लों में जलभराव की स्थिति हो जाएगी ।
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटे में अशोक नगर, दतिया,, शहडोल उमरिया कटनी, छतरपुर टीकमगढ़ और निमाड़ी में भारी बारिश की संभावना है. तो रीवा, ग्वालियर और चंबल संभाग में गरज बरस के साथ बारिश की संभावना है.
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने बताया है कि रीवा संभाग में अगले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश की संभावना है, इसी वजह से आगामी 24 घंटे में आवश्यक ना होने पर यात्रा रद्द कर दें । बारिश के समय घर से बाहर बिल्कुल भी ना निकले., गरज बरस के साथ होने वाली बारिश में सबसे ज्यादा खतरा बिजली गिरने का होता है, इसलिए सभी से आग्रह है की मौसम को ध्यान रखते हुए आगामी कार्यक्रम यात्रा का रखें. इसके अलावा और नदियों में तैरने वाले लड़के यह सब बात का ख्याल रखें की बरसात के मौसम में अचानक से नदी का जलसर बढ़ जाता है , जिसकी वजह से नदी का जल का बहाव तेज गति से होता है, और नदी में तैरने वाले युवक बह जाते है ।
REWA NEWS:रीवा के युवाओ के लिए बड़ी खुशखबरी, मिलेंगे हर महीने 10000 रूपये !
REWA COLLECTOR NEWS :रीवा कलेक्टर ने दिया बड़ा आदेश फटाफट चेक करे आदेश
3 Comments