
Vastu Tips: By planting these plants in the house, there is rain, Lakshmi will be happy, know the reason
Vastu Tips In Hindi : वास्तु में तुलसी (TULSI) और मनी प्लांट (MONEYPLANT ) को बहुत महत्व दिया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर आपके घर में तुलसी और मनीप्लांट हैं तो आपके घर में धन-समृद्धि (MONEY) आएगी।
घर में तुलसी और मनी प्लांट (TULSI & MONEYPLANT BENIFITS )को कहां रखना चाहिए, इसके लिए वास्तु में विशेष नियम बताए गए हैं, इसके अलावा इनकी देखभाल किस तरह करनी है, इनका भी खास ध्यान रखना चाहिए।
दरअसल मनी प्लांट और तुलसी दोनों का ही सूखना धन-समृद्धि के लिहाज से शुभ नहीं माना जाता है। यहां हम आपको बता रहे हैं मनी प्लांट और तुलसी के अलावा कुछ और पौधे जो धन मां लक्ष्मी (MAA LAKSHMI HAPPY)को प्रसन्न करने के लिए शुभ माने जाते हैं।
शमी का पौधा घर में शमी का पौधा लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है। कहते हैं शनिदेव को शमी बहुत प्रिय है। इसलिए अगर शमी का पौधा घर में लगा होगा, तो आपको शनिदेव की कृपा मिलेगी।
तुलसी के पौधे के अलावा केतकी, चंपा और केले का पौधा बहुत अच्छा माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इन पौधों को लगाने से घर में नकारात्मकता नहीं आती है।
इन पौधों को लगाने से घर में खुशहाली का वास होता है। केले का पौधा विष्णु भगवान की पूजा में इस्तेमाल होता है, इसलिए एकतरफ तुलसी जो लक्ष्मी जी का प्रतीक है तो वहीं दूसरी तरफ केले का पौधा लगाने से सत्यनारायण भगवान की कृपा मिलती है।
ALSO READ THIS ARTICLES
Satna News : भाभी से प्रेम सम्बन्ध बनाने इश्कबाज देवर ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट
OMG : महिलाओं की तरह पुरुषों को आने लगे है पीरियड, जानिए पुरुष पीरियड के लक्षण
आप इस खबर को इंग्लिश में भी पढ़ सकते है