SATNA NEWS : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
#सतना डॉ एलके तिवारी ने बताया कि बुधवार को जीएनएम नर्सिंग कालेज धवारी सतना में जन्मजात विकृत शून्य से 18 वर्ष तक के कटे-फटे होठ एवं तालू से पीड़ित बच्चों के लिये निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन दुबे सर्जिकल हास्पिटल जबलपुर के सहयोग से किया गया।
शिविर में विकासखण्डवार पदस्थ आरबीएसके टीम द्वारा जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों की स्क्रीनिंग कर चिन्हित पाये गये बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर पंजीयन के उपरांत निःशुल्क शिविर में बच्चों का परीक्षण किया गया। शिविर में ऐसी जन्मजात विकृति जो मां के गर्भ से ही बच्चों में पाई जाती है और 1000 जीवित जन्म में 0.93 बच्चे कटे-होठ एवं फटे तालू से पीडित पाये जाते हैं।
शिविर में विकासखण्डवार कटे-होठ एवं फटे तालू से पीडित 14 बच्चों का परीक्षण कर सर्जरी के लिये 11 चिहिन्त किये गये। इलाज के लिए 6 बच्चों को ऑपरेशन हेतु आरबीएसके टीम द्वारा दुबे सर्जिकल एण्ड डेन्टल हास्पिटल जबलपुर ले जाया गया है। तथा 5 बच्चों को सर्जरी के लिए आगामी तिथि निर्धारित की गई है। परीक्षण शिविर के दौरान डॉ. मीना द्विवेदी, डीसीएम डॉ. ज्ञानेश मिश्रा, चन्द्रकांत द्विवेदी, डॉ. यादवेन्द्र सिंह, डॉ. देवबृत दीक्षित, डॉ. पुष्पा प्रजापति, डॉ. प्रियंका तिवारी, डॉ. पूजा शुक्ला, सोशल वर्कर राखी पाण्डेय, विक्रम प्रजापति, पुष्पेन्द्र दाहिया सहित आरबीएसके की टीम तथा बच्चों के परिजन उपस्थित रहे।