रीवा

REWA NEWS : स्वतंत्रता दिवस पर 13 बंदियों की केन्द्रीय जेल से हुई रिहाई

rewa news today

 

 

REWA NEWS : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, राज्य शासन की अनुशंसा पर 14 आजीवन कारावास के बंदियों को रिहा करने का आदेश जारी किया गया है। हालांकि, एक बंदी की न्यायालय में अपील लंबित रहने या अपील वापस न लेने के कारण कुल 13 बंदियों को रिहा किया जा रहा है।

 

रिहा होने वाले बंदियों में रीवा जिले के 5, सीधी के 2, सिंगरौली के 1, अनूपपुर के 1, और शहडोल के 4 बंदी शामिल हैं। रिहा होने वाले बंदियों में मोरध्वज पटेल, राजेन्द्र प्रसाद, अजय कुमार दुबे, रामनाथ केवट, मिथलेश विश्वकर्मा, फरीद खान, छबिलाल, अशोक विश्वकर्मा, शिवपूजन, दीपक जासयवाल, शेषमणि, शिब्यू खान और छोटेलाल शामिल हैं।

 

Rewa News : रीवा में बड़ा हादसा, तीन सगी बहनों की मौत 

Leave a Reply

Related Articles