Rewa news:रीवा में जल्द तैयार होगा हवाई अड्डा मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने सिलपरा मे कार्यों का लोकार्पण किया
Mp rewa news:मध्य प्रदेश के रीवा जिले के जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा है कि शहर के साथ-साथ गांव अंचल में में विकास कराये जा रहे हैं| रीवा का विकास तेजी से हो रहा है रीवा जिला समृद्धशाली जिले के तौर पर स्थापित होगा| कम से कम समय में अधिक से अधिक विकास कार्य कर कर रीवा अपनी पहचान बनाएगा| राजेंद्र शुक्ला ने शिलपारा में 42 लख रुपए की विभिन्न निर्माण कार्य का लोकार्पण किया|
राजेंद्र शुक्ला ने क्या कहा
रीवा जिले के सिलपरा में जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने एक करोड रुपए के विकास कार्यों के सौगात दी है| जनता को संबोधित करते हुए राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र का विकास किए जा रहे हैं| कार्यक्रम के दौरान शुक्ल ने शिलपरा में 42 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया बाणसागर की नहरे से सिंचाई की सुविधा मिलने व सड़क के बन जाने से यह क्षेत्र उन्नति शील हुआ है|
मंत्री ने कहा कि यहां की जमीन की कीमत बढ़ रही है| रीवा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में भी गरीबी और बेरोजगारी दूर करने के लिए कार्य हो रहे हैं |जिससे यहां के लोगों को रोजगार की तलाश में बाहर नहीं जा रहे है|
रीवा में शीघ्र तैयार होगा हवाई अड्डा
राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि रीवा में शीघ्र ही हवाई अड्डा बनकर तैयार हो जाएगा |कम किराए पर हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी प्लान में सफर कर पाएगा| रीवा में हो रही तरक्की से विकास के पंख लगेंगे और हम उड़ान भरेंगे सभी के काम इच्छा अनुसार होंगे उन्होंने कहा कि अब तो आपका विधायक ही पीएचई मंत्री है पेयजल से संबंधित जो भी कार्य हैं वह सब अधिकार के साथ कर सकते हैं |उन्होंने विकास के सहभागी होने का आह्वान किया|
इन कार्यों की सौगात मिली
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ने नवीन पंचायत भवन सामुदायिक स्वच्छता परिसर नाली निर्माण स्कूल से पेवर ब्लॉक और चबूतरा निर्माण के 82 लाख के कार्यों का लोकार्पण किया| इस दौरान सामुदायिक पार्क निर्माण पंचायत भवन में बाउंड्री वॉल एवं पेवर ब्लॉक नाली निर्माण नदी का घाट का जीर्णोद्धार वह हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में सुंदरीकरण के 66 लाख रुपए का निर्माण कार्यों का पूजन किया |
Rewa news:CWC के सदस्य बनने पर कमलेश्वर पटेल का बढा कद अजय सिंह रह गए पीछे