रीवा

REWA News Today:चंदन पाण्डेय बने नईगढ़ी महाविद्यालय के पूर्व छात्र-संघ अध्यक्ष

MP REWA NEWS: मध्यप्रदेश के समस्त महाविद्यालयों में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित पुरा-क्षात्र सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य पूर्व क्षात्र क्षत्राओं के संगठन का गठन कर महाविद्यालय स्तर पर हो रहे कार्यों के सुचारू क्रियान्वयन को समायोजित करना है।

इसी क्रम में ठाकुर सोमेश्वर सिंह शासकीय महाविद्यालय नईगढ़ी रीवा में पुरा-छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम के संरक्षक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस डी पाण्डेय एवं संयोजक डॉ अभिषेक कुमार क्रीड़ा अधिकारी नईगढ़ी उपस्थित रहे।

पुरा-छात्र सम्मेलन का सुभारंभ समस्त अतिथियों के द्वारा ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पगुच्छ एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस डी पाण्डेय के द्वारा इस सम्मेलन के महत्व को बताते हुए बताया कि पूर्व छात्र सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पूर्व छात्रों के संगठन का गठन करना है।

जो महाविद्यालय स्तर पर समस्त कार्यों में अपनी सहभागिता दर्ज कर सकें एवं महाविद्यालय के शिक्षा व्यवस्था खेलकूद सामाजिक क्रियान्वयन कार्यक्रमों के आयोजन भौतिक आयोजन एवं समस्त ऐसे कार्य जो महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए आगे बढ़ने के पथ प्रदर्शित करें ऐसे कार्यों में पूर्व छात्र संगठन अपना सहयोग प्रदान कर नए छात्र छात्राओं को अपने अनुभवों से साझा कर सकें।

पुरा-छात्र सम्मेलन में महाविद्यालय के कई पूर्व छात्र छात्राओं ने अपनी सहभागिता दर्ज की जिसमें उपस्थित समस्त पूर्व छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय नईगढ़ी के पूर्व छात्र चंदन पाण्डेय को सर्व सम्मति से पूर्व छात्र संघ का अध्यक्ष चुन लिया। एवं उपाध्यक्ष के पद पर पूर्व छात्रा एवं वर्तमान पार्षद पूर्णिमा कुशवाहा को चयनित किया गया।

सचिव अनीश खान कोषाध्यक्ष अन्नपूर्णा सिंह का चयन किया गया। चंदन पाण्डेय ने उपस्थित छात्र छात्राओं के समक्ष अपने अनुभव रखते हुए कहा की यह महाविद्यालय एक परिवार की भांति है जिसमें हो रहे हर कार्य में हमारी पूर्ण सहभागिता होनी चाहिए।

इस महाविद्यालय से निकलकर हमने कई सारी सामाजिक स्तर पर उपलब्धियां हांसिल की जिसमें महाविद्यालय नईगढ़ी की ओर से तीन बार नईगढ़ी का प्रतिनिधित्व करना यूथ महापंचायत में संपूर्ण रीवा जिले से दूसरा स्थान हांसिल करना मां तुझे प्रणाम योजना में मध्य प्रदेश को नेतृत्व करना एवं सामाजिक स्तर पर हो रहे कई सारे कार्यों में सम्मिलित रहना रहा है।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी इस कार्यक्रम में अपने अनुभव साझा किया। पुरा-छात्रा सम्मेलन का कुशल संचालन डॉ अभिषेक कुमार क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया गया एवं अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ एस के सिंह ने किया। इस पुरा-छात्र सम्मेलन में मुख्य रूप से प्राचार्य एस डी पाण्डेय प्राध्यापक प्रीति मेश्राम ग्रंथपाल के सी मिश्रा अनीश खान ग्रेसी सिंह लक्ष्मी आदि के साथ साथ महाविद्यालय के सैकड़ों क्षात्र छात्रा उपस्थित रहे।

ALSO Rewa News : रीवा में चोरों का बोलबाला, लाखों का सामान पार

Related Articles