Sidhi News: बुलडोजर से घर गिरने की धमकी देती जानवी शुक्ला तहसीलदार -अधिवक्ता महेंद्र सिंह चौहान
धर्मेंद्र सिंह बघेल पत्रकार सीधी
Sidhi News: सीधी जिले में लगातार जानवी शुक्ला तहसीलदार गोपद बनास का मामला सुर्खियों में बना हुआ है जहां आज दिनांक 8 अगस्त 2024 को वार्ड क्रमांक 3 में पहुंचकर धमकी देते हुए जब सिविल न्यायालय में प्रकरण चलने के बाद भी जानवी शुक्ला का दवाव बनाने के लिए मोहम्मद रफीक के घर पहुंच कर घर खाली करने के लिए तीन दिन का समय दिए इतना ही नहीं धमकी भी दिया है कि तीन दिन अगर आप घर नहीं खाली किया तो हम बुलडोजर से घर गिरा देंगे जहां पर अगर बात की जाए तो न्याय के लिए मोहम्मद रफीक ने सिविल न्यायालय में भी प्रकरण चल रहे हैं.
जहां पर 21 अगस्त 2024 की अगली पेशी भी सामने आ रहा है जब सिविल न्यायालय उनके अधिवक्ता से बात हुई महेंद्र सिंह चौहान से तो उन्होंने बताया कि न्यायालय श्रीमान अपर व्यवहार न्यायालय जिला न्यायाधीश महोदय सीधी कि यहां प्रकरण चल रहा है जो अगली पेशी 21 अगस्त 2024 को लगी है मोहम्मद रफीक बनाम आशा जयसवाल अधिवक्ता महेंद्र सिंह ने आगे भी कहा कि जब व्यवहार न्यायालय में प्रकरण चल रहा है तो राजस्व में बैठी
तहसीलदार का कोई बात ही नहीं बनता की जबरन उनके घर गिराने के लिए लेकिन जिस तरह से धमकी मोहम्मद रफीक को तहसीलदार जानवी शुक्ला के द्वारा दिए गए हैं तो गलत दिया गया है जबकि अनुविभागीय अधिकारी गोपद बनास का आदेश वर्ष 2018 में 145 की कार्यवाही का हुआ था 145 की कार्रवाई से 60 दिन के अंदर 143 ( 3) की कार्यवाही वापसी भी की जानी चाहिए किन्तु तहसीलदार गोपद बनास बना द्वारा दिनांक 8 अगस्त 24 को कार्यवाही की जा रही है जबकि यदि सिविल न्यायालय में प्रकरण बिचारा धीन है तो राजस्व न्यायालय की कार्यवाही बंद कर देनी चाहिए अधिवक्ता महेंद्र सिंह चौहान ने दी जानकारी लेकिन वहीं पर मोहम्मद रफीक का कहना है कि मकान वार्ड क्रमांक 3 में मेरी बुआ कलावती उर्फ जहरूनिशा द्वारा बसीहत से प्राप्त हुआ है जब मेरी बुआ जीवित थी तभी से मैं उसके साथ रहता था.
उसकी मृत्यु के बाद वसीयत का बाद न्यायालय में दायर हुआ माधव जायसवाल की पहली पत्नी की बारिश मेरे साथ प्रतिवादी है न्यायालय से माधव जायसवाल के बारिशों के नाम आदेश हो गया अपील जज साहब के यहां विचार धीन है किंतु मेरे विरोध के बावजूद तहसीलदार गोपद बनारस श्रीमती जानवी शुक्ला पटवारी के दबाव में जाकर अपील के बावजूद नामांतरण कर दिया है और आब दिनांक 8 अगस्त 2024 को पुलिस बल लेकर मकान खाली करने गई थी और धमकी भी दी है कि यदि तीन दिवस की अंदर मकान खाली नहीं किया तो बुलडोजर लगाकर घर गिरा दूंगी तहसीलदार महोदय पटवारी के दबाव में नियम विरोध कार्रवाई कर रही है जबकि सिविल न्यायालय में प्रकरण चल रहा है जिसकी भूमि नंबर 165 मिनी 5 है।
पटवारी रवि शुक्ला से बात हुई जहां पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा कोई दबाव नहीं है।
जानवी शुक्ला तहसीलदार गोपद बनास ने पहले कहा कि हमें कोई जानकारी नहीं है लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि आपको जानकारी चाहिए तो आप तहसील कार्यालय पहुंच कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जब धमकी की बात पूछी गई तो उन्होंने गोल-गोल जवाब दिए।
SIDHI NEWS : सरस्वती विद्यालय करौंदिया में स्वागत समारोह कार्यक्रम संपन्न