Mauganj news :डैमेज हुई तीन माह पहले बनी स्कूल ,पहली ही बारिश में ठेकेदार की ठेकेदारी आईं सामने
रिपोर्ट : मो. रफीक
Mauganj news : न्यू निर्मित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बराव का पहली बारिश में ही पीछे का डबलिंग पिलर खिसका
स्कूल के सामने घांस के ऊपर ही कूड़ा कर्कट से किया प्लास्टर
शासन-प्रशासन को दे रहा चकमा
आप को बता दूं कि रीवा जिले से निकलकर सामने आया न्यू निर्मित जिला मऊगंज के जनपद पंचायत हनुमना ग्राम पंचायत बराव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बराव में स्कूल प्रांगण में घास पर ही हल्के हल्के गिट्टी बालू बिछाकर किया प्लास्टर शासन प्रशासन की नजरों में धूल झोंककर बनना चाहता है महान ठेकेदार वहीं दूसरी ओर नया स्कूल अभी अभी तैयार किया गया जो अभी तक विद्यालय प्राचार्य के सुपुर्द नहीं है लेकिन अभी इसी थोड़ी सी बारिश में ठेकेदार के बनाए हुए स्कूल में पीछे तरफ़ के डबलिंग पिलर दब कर खिसक गया है.
इसकी हालत अच्छी नहीं है यह स्कूल पठन पाठन के समय कभी भी ध्वस्त हो सकती है जिसशे शिक्षक और विद्यार्थीयों की जान भी जा सकती है यहां पर ग्रामीणों का कहना है कि इस स्कूल का निरिक्षण जिला मऊगंज रीवा के कलेक्टर द्वारा
किया जाए इस स्कूल के निर्माणकर्ता की असलियत सामने आ सके ग्रामीण लोगों ने अपनी मनसा को मीडिया के माध्यम से शासन मध्यप्रदेश और भारत सरकार को बता या है कि इस स्कूल के निर्माणकर्ता कितना बड़ा धोखेबाज है.
Rewa collector news: रीवा कलेक्टर ने बाढ़ को लेकर आवश्यक तैयारी के दिए निर्देश