Mauganj news : पोलियो बूथ पर सरपंच ठुर्रिहा कुमारी राबिया वानो नें बच्चों को पिलाई पोलियो की दो बूंद दवा
Mauganj news : पोलियो बूथ पर सरपंच ठुर्रिहा कुमारी राबिया वानो नें बच्चों को पिलाई पोलियो की दो बूंद दवा
बूथ क्रमांक,,,174 प्राथमिक पाठशाला ठुर्रिहा में पोलियो बूथ पर पदस्थ कर्म चारी उपस्थित रहे,
रिपोर्ट: मो. रफीक
Mauganj news : रीवा संभाग के जिला मऊगंज के जनपद पंचायत हनुमना ग्राम पंचायत ठुर्रिहा में आज़ दिनांक 23/06/2024 को 0 से 05 वर्ष के बच्चों को ग्राम पंचायत ठुर्रिहा सरपंच राबिया वानो नें पोलियो बूथ पर पहुंच कर बूथ सदस्यों के साथ अपने हाथों से पिलाई हैं.
पोलियो मुक्त दवा सेक्टर पहाड़ी सुपरवाइजर एल,बी, सिंह ए एन एम सुसीला मिश्रा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ठुर्रिहा शहनाज़ बेगम मिश्रा आर सी तथा स्वयं सेवी मोहम्मद रफीक इन सभी ने मिलकर पोलियो अभियान में शामिल रह कर शासन
प्रशासन के दिसा निर्देश का पालन करते हुए लोगों आग्रह किया है सभी जनता जनार्दन को जागरूक किया ताकि हमारे भारत देश से पोलियो निकल जाए ताकि हमारा देश भारत पोलियो मुक्त हो जाए.
Rewa में NSUI का प्रदर्शन, कई छात्र गिरफ्तार