
BAGHELI PHILM MOVIE BUDHIYA DOWNLOAD HD , BAGHELI ACTOR AVINASH TIWARI,
BAGHELI ACTOR AVINASH TIWARI MOVIEW FILM BUDHIYA, DOWNLOAD NOW
AVINASH TIWARI MOVIE BUDHIYA DOWNLOAD : बघेली कलाकार अविनाश तिवारी ने यूट्यूब से अपना सफर शुरू किया था, लेकिन अब एक नए मुकाम पर उनकी यात्रा जा रही है.(Avinash Tiwari movie Budhiya download free) जी हां आपको बता दें कि अविनाश तिवारी की फिल्म बुधिया आगामी 12 नवंबर को सिनेमाघरों में धूम मचाएगी.
यूट्यूब से बन गया हीरो(Avinash Tiwari Movie Budhiya Download )
आपको बता दें कि अविनाश तिवारी बघेली(Avinash Tiwari Movie )कलाकार है, जो फेसबुक और यूटयूब पर अपने वीडियो डाल कर लोगों का मनोरंजन करते हैं, उसके साथ ही बघेली बोली को बढ़ावा देते हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर एक मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है.
और अविनाश तिवारी यूट्यूब और फेसबुक से लाख रुपए महीना कमाते हैं.

12 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म बुधिया(Avinash Tiwari Movie )
आपको बता दें कि अविनाश तिवारी(Bagheli film Budhiya )ने बेटी बचाओ अभियान के विषय में एक बहुप्रतीक्षित फिल्म बुधिया बनाई हुई है . जो सिनेमाघरों में 12 नवंबर को रिलीज होगी. जिसकी प्री बुकिंग अभी शुरू हो चुकी है.
विवादों में रह चुके हैं अविनाश तिवारी(Avinash Tiwari First Movie )
अविनाश तिवारी यूट्यूब और सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म अपनी बघेली मनोरंजन वीडियो के कारण मध्य प्रदेश सहित उत्तर प्रदेश और बिहार में खूब फेमस है .
लेकिन समय-समय पर वह विवादों में भी घिरे रहे हैं.
साथी कलाकार से बदतमीजी का मामला(Bagheli Film Budhiya Kaise Download Karen)
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले अविनाश तिवारी(Avinash Tiwari First Movie )के साथ काम करने वाली एक लड़की ने आरोप लगाया था कि अविनाश तिवारी ने उनके साथ अभद्रता की है, और अविनाश तिवारी अपने फोन पर गंदी गंदी गालियां दी है. जिसका ऑडियो भी बाद में वायरल हुआ.
3-5 की टीम दिखी साथ
फिल्म के पोस्टर रिलीज के समय अविनाश तिवारी के साथ काम करने वाले पूर्व कलाकारों ने भी साथ रहकर अविनाश तिवारी का मनोबल बढ़ाया है .
ALSO READ THIS ARTICLE
Avinash Tiwari ने कहा :ब्राह्मण दूसरों की चाटते है… अपनों को गिराते है… भड़क गए ब्राह्मण संगठन
माँ के गहने बेचकर Avinash Tiwari ने बनाई Budhiya फ़िल्म,12 नवंबर को होंगी रिलीज