
अविनाश तिवारी की फ़िल्म बुधिया के रिलीज होते ही उपजा विवाद, नहीं हुई स्क्रीनिंग
Avinash Bagheli Film ‘Budhiya ‘ 2022 Download Full Movie – 480p, 720p, 1080p (Avinash Tiwari ) :
अविनाश तिवारी की फिल्में बुधिया रिलीज हो चुकी है , लेकिन फिल्म में दिखाए गए ठाकुर समाज के रोल को लेकर विवाद उठ गया है .
क्षत्रिय समाज ने माफ किया है कि जल्द से जल्द फिल्म के शो को रद्द कर दिया जाए. विवाद बढ़ता देख अविनाश तिवारी ने माफी मांगी है.
जिसके बाद विवादित सीन को हटाकर फिल्म स्क्रीनिंग को अनुमति दी गई है. इसके अलावा अविनाश तिवारी ने कहा है कि राजपूताना इतिहास को लेकर भी वह अगली फिल्म बनाएंगे. Link

Avinash Bagheli Film ‘Budhiya ‘ 2022 Download Full Movie – in 480p, 720p, 1080p : Bagheli Actor Avinash Tiwari
बघेली कलाकार अविनाश तिवारी की फिल्म 35 लाख रूपये में बनकर तैयार हुई है. फिल्म ने अभी तक मात्र तीन लाख का बिजनेस किया हुआ है.
अगर आगामी 2 से 3 दिनों में फिल्म अच्छी कमाई नहीं करती है तो यह फिल्म फ्लाप हो सकती है .
Avinash Tiwari Rewa Bagheli Movie Budhiya Short Details
अविनाश तिवारी ने क्या कहा
मैं एक कलाकार हूं और मेरे लिए सभी व्यक्ति और सभी जातियां सभी धर्म महत्वपूर्ण हैं और सम्माननीय है मैंने बघेली भाषा को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए व बेटियों को सम्मान दिलाने के लिए उनकी शिक्षा को बढ़ाने के मकसद से समस्त विंध्य वासियों से सहयोग लेकर के बघेली फिल्म बुधिया बनाई मेरा किसी भी जाति विशेष को अपमानित करने व उन को नीचा दिखाने का उद्देश्य नहीं है और ना ही फिल्म के माध्यम से है और ना ही व्यक्तिगत जीवन से रहा मेरे लिए सभी समाज के व्यक्ति चाहे वह किसी भी धर्म को मानने वाले व्यक्तियों सब मेरे लिए पूजनीय हैं क्योंकि मैं एक कलाकार हूं आज मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी हुई कि मेरे फिल्म को लेकर के कुछ लोग कुछ आपत्तिजनक शब्दों को लेकर विरोध कर रहे हैं तो मैं आप सभी को इस सोशल मीडिया के माध्यम से कहना चाहता हूं कि ठाकुर शब्द का उपयोग मैंने क्षत्रिय समाज को लेकर उपयोग नहीं किया है सम्माननीय बोलचाल की भाषा में मजबूत व्यक्ति को कहानी के अनुसार ठाकुर साहब बोला गया है यदि इस ठाकुर शब्द से क्षत्रिय समाज को उनके मान सम्मान को कोई अपमान हुआ तो मैं एक कलाकार होने के नाते उनसे क्षमा प्रार्थी हूं मेरा कतई उद्देश्य नहीं है कि मैं किसी समाज या जाति विशेष को किसी भी माध्यम से अपमानित करूं.
मैं सभी धर्म को मानने वाले सभी समाज के व्यक्तियों को क्षत्रिय भाइयों माताओं बहनों को इस संदेश के माध्यम से अपील करना चाहता हूं कि आप आइए थिएटर में फिल्म देखिए और मुझे बघेली बोली को बढ़ाने वाले कदम का सपोर्ट करिए मेरा यह पूरा विश्वास है कि फिल्म देखने के पश्चात जिस तरह का विरोध क्षत्रिय समाज को भड़काने के लिए किया जा रहा है वह बिल्कुल भी आप फिल्म में नहीं पाएंगे
मैं एक नया कलाकार हूं अगर मुझसे या मेरे किसी कलाकार से फिल्म में कोई गलती हुई हो तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं ll
अविनाश तिवारी
एवं
Avinash films टीम
जय विंध्य जय बघेली
Comedian Avinash Tiwari Bagheli Film Budhiya 2022 Download Full Movie -in 480p, 720p, 1080p?
यूट्यूब से बन गया हीरो
आपको बता दें कि अविनाश तिवारी बघेली कलाकार है, जो फेसबुक और यूटयूब पर अपने वीडियो डाल कर लोगों का मनोरंजन करते हैं, उसके साथ ही बघेली बोली को बढ़ावा देते हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर एक मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है.
और अविनाश तिवारी यूट्यूब और फेसबुक से लाख रुपए महीना कमाते हैं
12 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म बुधिया
आपको बता दें कि अविनाश तिवारी ने बेटी बचाओ अभियान के विषय में एक बहुप्रतीक्षित फिल्म बुधिया बनाई हुई है . जो सिनेमाघरों में 12 नवंबर को रिलीज होगी. जिसकी प्री बुकिंग अभी शुरू हो चुकी है.
Bagheli Film ‘Budhiya ‘ 2022 Download Full Movie – in Hindi?
विवादों में रह चुके हैं अविनाश तिवारी
अविनाश तिवारी यूट्यूब और सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म अपनी बघेली मनोरंजन वीडियो के कारण मध्य प्रदेश सहित उत्तर प्रदेश और बिहार में खूब फेमस है .
लेकिन समय-समय पर वह विवादों में भी घिरे रहे हैं.
Avinash Tiwari youtuber Bagheli Film ‘Budhiya ‘ 2022 Download Full Movie – Avinash Tiwari
तीन पांच 3-5 की टीम दिखी साथ
फिल्म के पोस्टर रिलीज के समय अविनाश तिवारी के साथ काम करने वाले पूर्व कलाकारों ने भी साथ रहकर अविनाश तिवारी का मनोबल बढ़ाया है .
Based Avinash Tiwari Bagheli Film ‘Budhiya ‘ 2022 Download Full Movie – 480p?
साथी कलाकार से बदतमीजी का मामला
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले अविनाश तिवारी के साथ काम करने वाली एक लड़की ने आरोप लगाया था कि अविनाश तिवारी ने उनके साथ अभद्रता की है, और अविनाश तिवारी अपने फोन पर गंदी गंदी गालियां दी है. जिसका ऑडियो भी बाद में वायरल हुआ.
Bagheli Film ‘Budhiya ‘ 2022 Download Full Movie – 720p?
अविनाश तिवारी यूट्यूब से कमाते हैं लाखों रुपए
आपको बता दें कि अविनाश तिवारी यूट्यूब से हर महीने 2 से तीन लाख रूपये कमाते हैं ,
उन्हें पैसों की मदद से वह पिक्चर बनाकर बघेली बोली को आगे ले जाना चाहते. अविनाश तिवारी के यूट्यूब चैनल पर इस समय एक मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.
Bagheli Film ‘Budhiya ‘ 2022 Download Full Movie – 1080p?
अविनाश तिवारी की फिल्म रिलीज होने के बाद कई लोग फेसबुक पर वीडियो रिलीज कर दिया है.
वहीं कुछ लोगों ने टेलीग्राम पर भी लिंक बनाकर शेयर कर दिया है.
इसके अलावा कई सारे बघेली चैनलों ने अविनाश तिवारी की फिल्में को यूट्यूब पर अपलोड कर दिया है . अविनाश तिवारी की फिल्म डेढ़ घंटे की बताई जा रही है.
Avinash Tiwari Bagheli Movie Budhiya Download
अविनाश तिवारी ने फिल्म में एक्टर के साथ साथ प्रोड्यूसर की भूमिका भी निभाई है.
वही सतना जिले की रहने वाली अन्नपूर्णा द्विवेदी ने हीरोइन का रोल किया है.
अविनाश तिवारी ने फिल्म को बनाने के लिए अपनी कार सहित गहने को बेच दिया है.
फिर लौटी बुधिया
फिल्म के अंतिम भाग में दिखाया भी गया है कि बुधिया फिर से रिटर्न करेगी .
इसके अलावा अविनाश तिवारी ने भी साफ किया है कि जल्द ही बुधिया रिटर्न होगी . अविनाश तिवारी ने कहा है कि वह 300 पिक्चर बनाने का लक्ष्य रखा है .
वही राजपूताना क्षत्रिय विवाद को लेकर उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही क्षत्रिय समाज के पराक्रम पर भी एक फिल्म रिलीज करेंगे.
ALSO READ THIS ARTICLE
Avinash Tiwari ने फ़िल्म Budhiya में दिखाया ठाकुर को बलात्कारी, फ्लॉप होने की कगार में
Note:Privacy Disclaimer
Any unique substance is a culpable offense under Indian law. At Bollywoodsnews.in we don’t uphold any criminal behavior. The substance displayed here isn’t just to give you the fundamental data about criminal operations by any stretch of the imagination. If it’s not too much trouble, avoid such sites and pick the correct way of downloading the film.