सीधी

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष से मिलीं सांसद रीती पाठक , सिंगरौली से इंदौर के लिए नई ट्रेन की मांग

सिंगरौली भोपाल व सिंगरौली निजामुद्दीन एक्सप्रेस का नाम अब होगा ऊर्जाधानी एक्सप्रेस–रीती पाठक

धर्मेंद्र सिंह बघेल पत्रकार

SIDHI NEWS :सीधी लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती रीती पाठक ने रेल भवन में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा से भेंट कर संसदीय क्षेत्र की रेलवे से जुड़ी प्रमुख मांगो को रखा ।

श्रीमती पाठक ने सिंगरौली-निजामुद्दीन व सिंगरौली भोपाल एक्सप्रेस को नियमित करने,सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को पुनः शीघ्र संचालित करने,सिंगरौली भोपाल एक्सप्रेस (22165/66),सिंगरौली – निजामुद्दीन एक्सप्रेस (22167/68) का नाम क्रमशः ऊर्जाधानी भोपाल एक्सप्रेस व ऊर्जाधानी दिल्ली एक्सप्रेस रखने,सिंगरौली से इंदौर के लिए

  नई ट्रेन की स्वीकृति प्रदान करने,भोपाल से वाराणसी(वाया-सिंगरौली) के लिए नई ट्रेन की स्वीकृति प्रदान करने,सिंगरौली से जबलपुर के लिए स्वीकृत नई शायंकालीन इंटरसिटी का संचालन शीघ्र करने,सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस का ठहराव सरई ग्राम रेलवे स्टेशन में करने,रीवा आनंद विहार एक्सप्रेस (12427/28) का परिचालन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक

करने,अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस का परिचालन सिंगरौली तक करने,बरगवा में रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराने,सरई,धुआडोल, जमगड़ी,समूंद सहित विभिन्न स्थानों पर ओवर व अंडर ब्रिज का निर्माण कराने की मांग रखी।

सांसद श्रीमती रीती पाठक व रेलवे बोर्ड चेयरमैन  ने की  ललितपुर- सिंगरौली रेल लाइन की समीक्षा

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र मणि दुबे ने बताया कि सांसद श्रीमती पाठक व चेयरमैन श्री शर्मा ने ललितपुर सिंगरौली रेल परियोजना की आगामी व्यवस्थाओं, रोजगार की स्थिति व कार्यों की भी समीक्षा की सांसद ने कहा की निर्धारित

समय सीमा में परियोजना का कार्य पूर्ण करना हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिए और इसके लिए परियोजना के कार्यों में तीव्रता लानी होगी ।

इस अवसर पर बोर्ड के अधिकारी श्री धनंजय तथा श्री गुरप्रीत सिंह उपस्थित रहे । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान ने सासंद श्री मती पाठक द्वारा जनता को समर्पित किए गए कार्यों के लिए तारीफ करते हुए क्षेत्र की जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

ALSO Rewa Accident : रीवा बोलेरो और बाइक की जोरदार टक्कर बाइक सवार की हुई मौत

#REWA,

509 Comments

Leave a Reply

Related Articles

Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.