भोपाल

MP BHOPAL NEWS :प्रभारी मंत्री ने जनजातीय गौरव दिवस समारोह के तैयारियों की समीक्षा की

MP BHOPAL NEWS : उत्सव के माहौल में मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस – प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह

धर्मेंद्र सिंह बघेल पत्रकार

भोपाल (Bhopal News ): प्रदेश की जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह मांडवे द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जनजातीय गौरव दिवस समारोह के तैयारियों की समीक्षा की गई। समारोह भोपाल के जम्बूरी मैदान में 15 नवम्बर को आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे।

MP BHOPAL NEWS : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातियों के विकास और कल्याण के लिए आरंभ किए जा रहे कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे। राजधानी भोपाल के साथ-साथ प्रदेश की सभी जनजातीय बाहुल्य ग्राम पंचायतों में भी जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा।

प्रभारी मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अगुआई में राज्य सरकार जनजातीय परिवारों के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की विकास योजनाओं ने अनुसूचित जनजाति परिवारों को विकास के कई अवसर दिए हैं। प्रदेश का आदिवासी समुदाय विकास के पथ पर अग्रसर है।

प्रभारी मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अगुआई में राज्य सरकार जनजातीय परिवारों के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की विकास योजनाओं ने अनुसूचित जनजाति परिवारों को विकास के कई अवसर दिए हैं। प्रदेश का आदिवासी समुदाय विकास के पथ पर अग्रसर है।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस इन सफलताओं की खुशी मनाने का अवसर है। इस दिन हम सभी शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को वास्तविक हितग्राहियों तक पहुंचाने का संकल्प लें और जनजातीय परिवार के लोगों तक सहजता से योजनाओं का लाभ पहुंचाएं।

प्रभारी मंत्री सुश्री सिंह ने सभी जनजातीय बाहुल्य ग्रामपंचायतों में जनजातीय गौरव दिवस समारोह को उत्सव के माहौल में मनाए जाने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन के सीधे प्रसारण को देखने सुनने की व्यवस्था की जाए, जिससे प्रत्येक व्यक्ति इस उत्सव के अवसर में सम्मिलित हो सके।

जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री ने कहा कि समारोह में शामिल होने के लिए जिले से जाने वालों के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, जिससे समारोह में शामिल होने वाला प्रत्येक व्यक्ति स्वयं को गौरवान्वित महसूस करे। सब भाई-बहनों के सुरक्षित परिवहन, उनके रहने और भोजन की व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। परिवहन में उपयोग हो रहे बसों की फिटनेस आदि की जांच कर लें। इसके साथ ही प्रतिभागियों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

बैठक में विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ल, विधायक चुरहट शरदेन्दु तिवारी, कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास एवं प्रभारी सहायक आयुक्त श्रेयस गोखले, गणमान्य नागरिक इंद्र शरण सिंह चौहान, के के तिवारी, गुरुदत्त शरण शुक्ल, धर्मेंद्र शुक्ल सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ALSO Rewa News:अभाविप ने आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में सौंपा 11 सूत्री ज्ञापन

#REWA,

Leave a Reply

Related Articles

Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.